4060 चावल के दानों से बनायी वृक्षाभूषण की कलाकृति

39

लालगंज (रायबरेली)। चावल के दानों से कलाकृतियों को बनाकर चर्चा मे आए चित्रकार गब्बर ने एक बार फिर नई कलाकृति बनाई है ।

क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चर्चित चित्रकार गब्बर ने चावल के दानों से इस बार वृक्षा रोपण पर आधारित कलाकृति बनाई है । वृक्षाभूषण नाम की इस नई कलाकृति को बनाने मे 4060 चावल का स्तेमाल किया गया है चित्रकार कहते हैं इसे बनाने मे उन्हे लगभग 80 घंटे का वक्त लगा है । आपको बता दें कि इसके पहले भी उन्होने कई कलाकृति चावल के दानों से बनाई है जिसमे 14440 चावलों से बना तिरंगा झंडा व 16261 चावल के दानों से बना भारत का नक्शा आदि है ये कलाकृतियां काफी चर्चित रही हैं तथा ये कलाकृतिया लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड व उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकार्ड मे भी दर्ज हैं । इसके साथ ही चित्रकार को जनपद गौरव सम्मान, कला साधक सम्मान , बैसवारा युवा सम्मान आदि सहित दर्जनों सम्मान इनके खाते मे हैं ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबेखौफ चोरों ने दो घरो को बनाया अपना निशाना, लाखो की नगदी सहित जेवरात किये पार
Next articleजिले में फिर यमराज के रूप में घूम रहे आवारा जानवर, गई बाइक सवार की जान