60 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया

268
समारोह में लेखपालों को लैपटॉप वितरित करते भाजपा विधायक रामनरेश रावत

महराजगंज (रायबरेली)। तहसील सभागार में ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत विधायक रामनरेश रावत द्वारा तहसील सभागार में 60 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया ।

इस दौरान उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने विधायक को पुष्प गुच्छ भेट कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामनरेश रावत ने कहा की बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए राजस्व विभाग से जुड़े मामलों का समय रहते समाधान जरूरी है। उन्होंने लेखपालों को लैपटॉप बांटते हुए विवादों के शीघ्र समाधान के लिए तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वान कर कहा कि रंजिश और राजस्व से जुड़े मामले कानून-व्यवस्था के लिहाज से समस्या खड़ी करते हैं। इस समस्या का तकनीक की मदद से समयबद्ध समाधान कर आम जनमानस में सुशासन की छाप छोड़ी जा सकती है। उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने कहा की अगर फरियादियों को समस्या का हल नहीं मिलता है, तो संबंधित संस्था के प्रति उनके मन में विश्वास का संकट खड़ा हो जाता है। इसलिए विभाग के स्वयं के अस्तित्व के लिए भी जरूरी है कि शीघ्र समाधान दें। लेखपालों को उनकी ताकत का अहसास कराते हुए एसडीएम ने कहा कि वे राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान करके कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दे सकते हैं क्यूंकि तमाम अपराधो की जड़ में राजस्व संबंधी विवाद ही रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन भूपेश मिश्रा ने किया । इस दौरान विधायक पत्नी सरोज रावत, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, सरोज गौतम, सर्वेश अवस्थी, शरद सिंह,लेखपाल संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, गंभीर सिंह, तुषार साहू, दर्शिता सिंह, प्रिया सिंह, अर्चना, संगीता यादव सहित अन्य लेखपाल व तहसील कर्मी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleशासनादेश की उड़ रही धज्जियां बिना पंजीकरण के चल रही मांस  की दुकाने
Next articleविवाहिता ने घर में फांसी लगा कर करी जीवनलीला समाप्त