80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

54

मोहनलाल (लखनऊ )। अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस वआबकारी टीम ने 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं सहित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी मय आबकारी टीम व उपनिरीक्षक सचिन कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ मोहनलालगंज कस्बे में तिराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग अवैध कच्ची शराब लेकर इंद्रजीत खेड़ा से मोहनलालगंज की ओर आ रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची जहां पर दो युवक व दो महिलाएं प्लास्टिक की पिपिया लिए हुए दिखाई पड़ी। पुलिस टीम को आता देख कर युवको व युवतियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन भागने में असफल रहे। पुलिस टीम ने दौड़ा कर उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम दयाराम पुत्र बहादुर निवासी ग्राम जगन्नाथ गंज थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ, कपिल पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम उदवत खेड़ा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ ,राधा रानी पत्नी राकेश निवासी जगन्नाथ गंज थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ व गुड्डी पत्नी राम रतन निवासी ग्राम जगन्नाथ गंज थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ बताया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleनिगोहा पुलिस ने 100 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद
Next articleनहर में कूदी महिला का शव पुलिस ने किया बरामद