88 हजार ऋषियों की तपोस्थली में पूजा अर्चना सम्पन्न

46

प्रतापगढ़
88 हजार ऋषियों की तपोस्थली अष्टम भू बैकुंठ नैमिषारण्य में भगवान श्री नैमिष नाथ के तिरुमंजन के पूर्व परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जीयर स्वामी मठ जगन्नाथपुरी एवं पीठाधीश्वर श्री नैमिषनाथ भगवान रामानुज कोट नैमिषारण्य की महती कृपा से भगवान श्री विश्वकसेन एवं माता सूत्रवती तथा कलश, पृथ्वी एवं गंगा जी का दास द्वारा अनेक संत महंत के सानिध्य में पूजन अर्चन संपन्न किया गया। उस समय मंदिर के पुजारी श्री राम प्रपन्नाचार्य, स्वामी श्री सारंग धराचार्य प्रयाग, स्वामी कुलशेखराचार्य बद्रीनाथ धामऔर न्यायाधीश पंडित लालता प्रसाद पांडे ,पंडित राम मोहन शुक्ला रामानुज दास, पंडित रामकृष्ण रामानुज दास गया, विष्णु रामानुज दास कटक सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleये क्या होली के पहले किसने कर दिया होलिका दहन
Next articleडीएम साहब रायबरेली जिले के सरकारी स्कूल बने बारात घर