शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कालेज भवानीगढ़ में विदाई समारोह संपन्न हुआ। विदाई समारोह में इंटरमीडिएट के साथी छात्र-छात्राओं को विदाई देते वक्तजूनियर छात्रों की आंखों से आंसू छलक पड़े। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक सतीश बाजपेई, प्रबंधक विवेक बाजपेई, प्रधानाचार्य अनूप पाण्डेय, अंकित तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस मौके पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कक्षा 12 के छात्र शौर्य ने मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ऐ प्यार नहीं है खेल प्रिये कविता सुनाकर खूब हंसाया। तो वहीं राघव गुप्ता ने सिक्के और नोट की उपयोगिता के महत्व को समझाते हुए कहा कि किसी के छोटे और बड़े होने का अंदाजा उसकी उपयोगिता से लगाया जाता है। निखिल वैश्य, हर्षिता ने ड्रांस की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक विवेक बाजपेई ने कहा कि ‘वक्त नूर को बेनूर बना देता है, थोड़े से जख्म को नासूर बना देता है, कोई जुदा नहीं होना चाहता अपनों से, लेकिन वक्त सबको मजबूर बना देता है।’ वहीं कालेज की प्रधानाचार्य अनूप पांडेय हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। जूनियर सेक्शन के प्रधानाचार्य अंकित तिवारी ने कहा कि ‘अपने आप पर विश्वास किसको है, मिल जाए खुशी तो इंकार किसको है, ऊपर वाले की मर्जी के आगे मजबूर हर कोई, वरना जुदाई से प्यार किसको है।’ संचालन सत्य कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर शिक्षक पुष्कर नाथ शुक्ला, राजीव गुप्ता, देवी प्रसाद वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, आशीष शुक्ला, श्याम कुमार तिवारी, सूरज पांडेय, जमुना प्रसाद अनिकेत, अभिषेक शिक्षिका शिक्षिका वैशाली मिश्रा, शिवानी, अन्नपूर्णा बाजपेई, प्रिया, कोमल, रश्मि, लकी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।