रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेन्डरी स्कूल त्रिपुला, रायबरेली में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय संस्थापक-प्रबंधक शशिकान्त शर्मा एंव सहप्रबन्धिका डॉ. रश्मि शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इसके बाद 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा सीनियर्स के सम्मान मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यार्थी जीवन पर आधरित प्रस्तुत लघुनाटिकाएं बहुत सराही गयीं। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में से बेस्ट एन्टरटेनर रितिक तिवारी, बेस्ट पर्सनैलिटी अली मेंहदी, मोस्ट पॉपुलर स्टूडेन्ट आदित्य राज बाजपेयी व ‘स्टूडेन्ट ऑॅॅफ द इयर’ नीतीश गुप्ता चुने गए। 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय संस्थापक-प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा व सहप्रबन्धिका डॉ. रश्मि शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रबन्धक ने 12वीं के छात्र-छात्रओं को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया व अपनी शुभकामनाएं दी। इस शानदार आयोजन के लिए उन्होंने 11वीं के छात्र-छात्राओं व सम्बन्धित टीम को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से राजीव कुमार सिंह, शिवलखन प्रजापति, तारकेश्वर सिंह, कामाक्षा सिंह, श्रीमती जोन एलिजाबेथ नेथन, देवेन्द्र सिंह, मो. फैजान खान, संतोष श्रीवास्तव, सीएसदास मिश्रा, बालजी पांडेय, दिलीप तिवारी, अवधेश शर्मा, रामदेव शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, आलोक पांडेय, शाहीन खान, संचिता त्रिवेदी साधाना बाजपेई, गिरीश श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।