न्यूज पोर्टलों पर नई डीएम की नजर, पूछा कैसे चल रहे…

1588

रायबरेली। सूचना क्रांति में अपना योगदान देने के लिए तरह-तरह के नामों से चल रहे न्यूज पोर्टलों पर नवागंतुक जिलाधिकारी की पैनी नजर है। सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त डीएम नेहा शर्मा ने मंगलवार को अवकाश होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बैठक में जिले में संचालित हो रहे न्यूज पोर्टलों का मामला रखते हुए जिला मनोरंजन कर अधिकारी सूर्यकांत पांडेय से पूछा कि इन पोर्टल पर कौन नजर रख रहा है? यह पोर्टल कैसे संचालित हो रहे हैं? कौन इनमें जारी होने वाली खबरों की समीक्षा करता है। डीएम के सवाल के जवाब में जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने बताया कि पोर्टल उनके यहां से नहीं देखे जाते हैं। इनके बारे में ज्यादा जानकारी सूचना विभाग से की जाए। इसके अलावां जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिले की विकास योजनाओं के बारे में मातहतों से जानकारी प्राप्त की। यहां उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों खबरों को लेकर दर्जनों की संख्या में न्यूज पोर्टल सक्रिय हैं। पोर्टल पर प्रकाशित खबर की जवाबदेही वा इनको लेकर अभी तक कोई नियम कानून नहीं तय किए गए हैं। पहली बैठक में ही नई डीएम का न्यूज पोर्टल की जानकारी प्राप्त करना इस बात की ओर इशारा है कि जिले में संचालित पोटलों को लेकर जल्द ही कोई दिशा-निर्देश जारी हो सकता है।

Previous articleआसान नहीं होगी नई डीएम नेहा शर्मा की डगर, सामने हैं बड़ी चुनौतियां!
Next articleGST काउंसिल की बैठक आज, मिल सकता है सस्ते घर का तोहफा