रायबरेली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने पार्टी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के आला अफसर भाजपा की कठपुतली बनकर कार्य कर रहे हैं। आये दिन अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराधी खुले आम भाजपा का झण्डा लगाकर गुण्डागर्दी कर रहे हैं, जिनको किसी प्रकार का पुलिस का भय नहीं है। पूरा शहर जाम से जूझ रहा है प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है सड़कों पर रोज का रोज अतिक्रमण बढ़ रहा है। महामंत्री मो. इलियास ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के नाम पर फेल है बोर्ड की परीक्षायें हो रही है बिजली नहीं मिल रही है। छात्र परेशान है ।सरकार का मुखिया मस्त है। उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सपा-बसपा गठबन्धन से भाजपा सरकार बौखलाई हुई है। वरिष्ठ सपा नेता शमशाद खां ने भाजपा शासन काल में बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं हो रहा है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ने कहा कि बीर सपूत अभिनन्दन की वापसी शान्ति का अन्तिम अध्याय नहीं है। भारतीय सेना के बीर सपूतों ने जिस तरह से पाकिस्तान में आतंकवादियों के कैम्प पर हमला करके अपनी वीरता का सबूत दिया आज पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है।
बैठक में शमशाद खां, दिनेश चौधरी, विनय यादव, मो. सऊद, सुरेन्द्र कुमार यादव, विनोद यादव, आशीष चौधरी, पारूल बाजपेयी रामनेवाज यादव, जगदेव यादव, जेपी यादव, मो. रफीक, पवन पटेल, मिर्जा सुल्तान बेग, पवन यादव, इकराम, गंगासागर भारत लाल यादव, दिनेश कुमार प्रधान, अशोक कुमार बाजपेयी, चौ. धर्मेन्द्र वर्मा, धनराज यादव, राजेन्द्र कुमार यादव, देवतादीन आदि ने भाग लिया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट