सलोन (रायबरेली)। सलोन पुलिस और क्राइम ब्रांच सयुक्त टीम ने हाईवे से ट्रक लूटने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।0कड़े गये सभी अभियुक्त प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले है।सोमवार को किरण हाल में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन,तमंचा,कारतूस लूटी हुई ट्रक सहित नगदी बरामद की गई है। धरपकड़ के दौरान तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले है।पकड़े गए सभी अभियुक्तों को जेल भेज कर फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की सात मार्च को रायबरेली स्थित नारायण ढाबा के पास ट्रक ड्राइवर और खलासी गाड़ी रोक लघुशंका कर रहे थे।इतने में बुलेरो सवार बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी पर तमंचा लगाकर उनके हाथ पैर बांधकर बुलेरो में बैठा दिया।और अन्य बदमाशो ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।एसपी ने बताया कि बदमाशो ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को बगहा के एसआर पेट्रोल पंप के समीप सरसो के खेत मे दोनों को फेंककर भाग निकले।और गाड़ी को धरईजंगल मे छुपा दिया।
होश में आने के बाद चालक ने मामले की सूचना पुलिस सहित वाहन स्वामी को दी।वाहन स्वामी महेश कुमार यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी अलावलपुर थाना कलंदर जनपद अयोध्या की तहरीर पर सलोन पुलिस ने अज्ञात बुलेरे सवार बदमाशों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसके बाद सलोन पुलिस, क्राइम ब्रांच,सर्विलांश की टीम लुटेरों किं तलाश जुट गई।जांच पड़ताल के दौरान एक और घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे बदमाश संग्राम ढाबा के पास पकड़े गये।अभियुक्त राज नारायण वर्मा पुत्र स्वर्गीय ब्रजपाल वर्मा निवासी महिमापुर थाना लालगंज आझारा,अंसार अहमद पुत्र मंहबूब खान,बरकत अली पुत्र अब्दुल हमीद निवासीगण दोडपुर थाना जेठवारा,निसार अहमद उर्फ वकील पुत्र स्वर्गीय इदरीश असाव थाना सांगीपुर,चंचल पांडे कुमार पुत्र विध्याचन्द पांडे निवासी नौबस्ता सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस ने लूटी हुई ट्रक बुलेरो गाड़ी तमंचा,मोबाइल,एक हजार नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी निसार अहमद ने बताया कि लूट की घटनाओं अंजाम देने वाले गैंग की सरगना का लीडर वो खुद है।एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी सकील पुत्र स्वर्गीय इदरीश निवासी सांगीपुर,ननकऊ उर्फ समीर पुत्र स्वर्गीय इदरीश निवासी असाव थाना सांगीपुर,सलाउद्दीन पुत्र हासिम अली निवासी बोझी थाना लालगंज आझारा जनपद प्रतापगढ़ मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।एसपी सुनील सिंह ने बताया कि अभियुक्त निसार अहमद के विरुद्ध रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, बस्ती, कौशाम्बी जनपद में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।और ननकऊ के विरुद्ध प्रतपग्रह जनपद में मुकदमा पंजीकृत है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट