रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनावों व त्योहारों को लेकर जनपद की पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज हो गया है।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी द्वारा चलाए जा रहे वारंटीओं अपराधियों अभियुक्तों वंचितों के खिलाफ अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह की पुलिस टीम को मिली एक और बड़ी कामयाबी बताते चलें कि मिल एरिया में रहे उप निरीक्षक प्रवीर गौतम ने रतापुर चौकी संभालते ही अपने धरपकड अभियान से आरोपियों अपराधियों का जीना मुश्किल कर दिया था वही अभी हाल ही में 5 दिनों पहले आये सदर कोतवाली में अपनी जिम्मेदारी की कमान संभालते ही आज दिनाँक 14/03/ 2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टीम द्वारा नगर में वंचितों वारंटियों की जमा तलासी हेतु देखभाल व शांति व्यवस्था पर घूम ही रही थी कि सूचना मिली कि जहानाबाद तिराहे के पास से एक आदमी अवैध शस्त्र के साथ जा रहा है मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर व्यक्ति मुखबिर से इशारा करते हुए धुन्नी सिंह नगर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहा है जिसको इस सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबिर खास को साथ लेकर धुन्नी सिंह नगर पहुंचे तो वाकई एक व्यक्ति क्रॉसिंग की ओर दिखाई जाते दिखा जिसको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया नाम व पता पूछने पर जमा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम नूरुद्दीन पुत्र गुलाम हसनैन निवासी रंग महल छोटी बाजार थाना कोतवाली नगर बताया जो थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था इसके पहले भी गिरफ्तार अभियुक्त पर संबंधित थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं एच एस no 82 जमा तलासी में अभियुक्त के कब्जे से 52 पुड़िया स्मैक व 1 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 312 बोर के साथ बरामद कर लिया गया उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 201/2019 धारा 3 / 25 सत्र अधिनियम व मुकदमा संख्या 202/19 धारा 8/ 21 आईपीसी पंजीकृत किया गया पुलिस द्वारा दी गई सूचना के हिसाब से इसके पहले से ही थाने पर मुकदमे दर्ज है ।गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रवीन गौतम आरक्षी रघुवीर प्रसाद होमगार्ड नवीनकांत द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
अनुज मौर्य/शिवा मौर्य रिपोर्ट