शौच को गए युवक का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

209

नसीराबाद (रायबरेली)।जायस रेलवे स्टेशन व नसीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजमगंज क्रासिंग के पश्चिमी तरफ शनिवार की सुबह शौच को गये ग्रामीड़ों ने देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी है। जिसकी सूचना लोगों ने नसीराबाद थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शव का पहले पंचनामा कराया, फिर शव विच्छेदन हेतु पी एम हाउस रायबरेली भेज दिया!
शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे जायस रेलवे स्टेशन व नसीराबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोजमगंज रेलवे क्रासिंग के पश्चिमी छोर के रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 40 वर्षीय युवक की लाश मिली। जिसकी सूचना शौच को गये ग्रामीणों ने नसीराबाद पुलिस को दे दी! सूचना पर थाना प्रभारी अपने हमराही सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया फिर शव को पंचनामा के बाद पीएम हेतु पी एम हाउस रायबरेली भेज दिया है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान कोतवाली अमेठी अन्तर्गत डेढ़ पसार निवासी 40 वर्षीय देवराज यादव पुत्र पंचम यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिवारी जनों का कहना है कि मृतक देवराज होली के दूसरे दिन ट्रामा सेंटर लखनऊ अपने किसी परिचित को देखने के लिए गया था, शुक्रवार की रात कानपुर से चलकर प्रतापगढ़ को जाने वाली 14123 इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर वापस आ रहा था। परिजनों का कहना है कि मृतक के साथी ने बताया फोन कर बताया था कि देवराज लघुशंका करने के लिए गया ,लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर उसकी खोज बीन के बाद भी जब उसका कुछ पता न चला तो उसने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। शनिवार की सुबह मृतक मृतक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली! फिलहाल पुलिस ने लाश को पीएम के लिये भेज दिया है!पुलिस का कहना है कि घटना की तहक़ीक़ात की जा रही है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न
Next articleTata Motors की कारें अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ जाएगी कीमत