बछरावां (रायबरेली)। स्थानीय कस्बा बछरावां एक एक्सीडेंटल जोन बन चुका है।प्रतिदिन एक ना एक मार्ग दुर्घटना होना आम बात हो गई है लेकिन इन दुर्घटनाओं से भी प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है।क्रमशः लोग दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं और काल के गाल में समा रहे हैं इसी क्रम में आज लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के आगे प्रधान ढाबा के पास महिला कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी पत्नी शिव बहादुर निवासी सेहगों थाना बछरावां जो कि उच्च प्राथमिक विधालय कुंडौली मे कार्यरत हैं। वह बीआरसी बछरावां से कॉपियां चेक करके अपनी स्कूटी यूपी 32 ई एक्स 7491 से अपने घर सेहगों जा रही थी।प्रधान ढाबा के पास पहुंचते ही रायबरेली की ओर से आ रही अनियंत्रित कार संख्या यूपी 72 क्यू 5100 ने महिला अध्यापक की स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला अध्यापक स्कूटी समेत दूर जा गिरी और उनका सिर फट गया व गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल महिला प्रधानाध्यापिका को बछरावा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया जहां पर महिला अध्यापक की स्थिति गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर कर दिया है।
अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह रिपोर्ट