मतदाता जागरूकता की शपथ बढ़-चढ़ कर ली गई
रायबरेली। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल महिला मण्डल की प्रतिनिधि इकाई द्वारा सुपर मार्केट स्थित दीप पैलेस में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं होली मिलन कार्य का आयोजन हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि पर्व में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता मजबूत करने के साथ ही भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देते है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को 06 मई को लोग बढ़-चढ़ कर अपना मतदान कर जनपद का मतदान प्रतिशत को बढ़ायें। मतदान लोग अधिक से अधिक करें। लोगों में मतदाता जागरूकता भी किया जाये। इस उद्देश्य से सहायक निदेशक सूचना द्वारा उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई- ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दिलायी गयी।
कार्यक्रम को कानपुर से आये प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के अनुप शुक्ला, गायत्री कसौधन से भी सम्बोधित किया तथा समाज सेवी अर्चना सोनकर, सचिव स्नेहलता त्रिवेदी व जिलाध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए महिला मण्डल जन-जन में जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करेंगी तथा आमजन को मतदान के लिए जागरूक करेंगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर रेनू साही, मिथिलेस, राजू यादव, ऊषा किरन, प्रियंका अवस्थी, अनुष्का सिंह, अनुराधा, आशुतोष सिंह सहित शिक्षा विभाग के अध्यापक आदि भी बड़ी संख्या में थे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट