अमेठी व रायबरेली की जनता के साथ भाजपा ने किया छलावा : राहुल

116

परशदेपुर में राहुल गांधी ने सभा को किया सम्बोधित

डीह (रायबरेली)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी राहुल गांधी ने नगर पंचायत परसदेपुर में सभा स्थल पर तय समय पर पहुंचकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए न्याय योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 600 रुपये देने का काम करेंगे। महिलाओं को लोकसभ, विधानसभा व राज्य सभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम करेंगे। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम करेंगे। अमेठी व रायबरेली की जनता के साथ चौकीदार ने अन्याय किया है। जनता माफ नहीं करेगी। कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को प्रति वर्ष 22 लाख नौकरी देने काम करेंगे। 10 लाख नौकरी ग्राम पंचायतों में कांग्रेस की पुरानी योजना मनरेगा में 100 दिन का काम मिलता था लेकिन अब 150 दिनों का काम देंगे। चौकीदार ने अमेठी के लोगों से स्कूल छीना, ट्रिपल आईटी छीनी। अमेठी की जनता चौकीदार को कभी माफ नहीं करेगी। चौकीदार ने पांच वर्ष पहले अमेठी की सरजमीं पर आप लोगों से कहा था दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, प्रति वयक्ति के खाते में 15 लाख रुपये दूंगा, किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा लेकिन ये सब वादे पूरे नहीं हुए। हमने वादा किया था मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ कर दूंगा दो दिन में ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया। चौकीदार सिर्फ गरीब जनता पैसा उद्योगपतियों जैसे अनिल अंबानी आदि की जेबें भरने का काम कर रही है। किसान कर्ज लेता है न जमा कर पाने की दशा में जेल भेज दिया जाता है लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा। यही नहीं किसानों की उपज का सही दाम दिलाएंगे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा बीएचएल को कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलना चाहिये। राफेल मुद्दे पर कहा कि 1600 करोड़ का जहाज न खरीदो, 526 करोड़ का खरीदो। क्या जहाज हिंदुस्तान में नहीं बनना चाहिए। हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलना चाहिये। यह बातें फ्रांस के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के बारे में बोले है। मैं प्रधानमंत्री को खुला चौलेंज करता हूँ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 15 मिनट का डिबेट देश में कहीं पर भी कर ले। इस मौके पर सलोन कोआर्डीनेटर खालिद हुसैन, विधान सभा प्रभारी रजवाड़ी पासी, जिला पंचायत सदस्य गीता पत्नी सोमनाथ कोरी, सदस्य पीसीसी, टीएन त्रिपाठी, यादवेंद्र तिवारी, विक्रमजीत सिंह, इन्द्रपाल प्रभाकर, फूलचंद्र, सीबू अंसारी, सत्येन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकोतवाली पुलिस ने ज्वेलर्स हत्याकांड में तीन आरोपियों को दबोचा
Next articleडीईओ ने मतदाता जागरूकता एलईडी वैनों को किया रवाना