श्री राम दूत बालाजी परिवार द्वारा12 वां विशाल भंडारा व भव्य जागरण का हुआ आयोजन

153

रायबरेली । श्री राम दूत बालाजी परिवार का 12 वां विशाल भंडारा का भव्य जागरण 35 फीट ऊंचे बने श्री बालाजी महाराज के दरबार के साथ संपन्न हुआ रिफॉर्म क्लब में प्रातः 7:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ जिसके जजमान भोला गुप्ता थे
11:00 बजे से महा हवन हुआ जिसमें 1100 आहुतियां दी गई, जिसके जजमान घनश्याम गुप्ता जी थे । फिर 1:00 बजे से 51 कन्याओं का सम्मान व कन्या भोज अंकुर गुप्ता व ज्योति गुप्ता के द्वारा किया गया।

उसके बाद विशाल भंडारा जिसमें पूरी सब्जी बूंदी चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया जो की रात्रि 10:00 बजे तक चला तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज का भव्य जागरण हुआ।

जागरण में विशेष झांकियां राधा कृष्ण की झांकी गोपियां सहित हुई जो कि काफी मनमोहक थी
दूसरी झांकी श्री रामचंद्र जी सीता जी लखनलाल सहित हनुमान जी की झांकी मंत्रमुग्ध करने वाली थी जिसमें हनुमान जी ने नृत्य कर सभी का मन मोहा व सभी हजारों भक्तों ने नाच गाकर बाबा को खूब मनाया
जागरण में तमाम समाजसेवियों सहित हजारों की भारी भीड़ तीसरी झांकी शिव पार्वती जी नंदी के साथ मनमोहक नृत्य ने सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया जागरण पार्टी जयपुर कानपुर मुरादाबाद शाहजहांपुर से आए कलाकारों ने श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया।

दिल्ली से आए कलाकारों की सुंदर झांकियों से बहुत ही सुंदर नजारा हो गया जागरण में लगभग 35 फीट ऊंचा बना श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार काफी मनमोहक था जहां सभी भक्तों ने मत्था टेका व अरदास लगाई व प्रसाद ग्रहण किया।

बाबा के दरबार में लगे छप्पन भोग का प्रसाद चार चांद लगा रहे थे झांकियों में शिव जी ने कई सांपों के साथ सुंदर सा नृत्य किया।

जागरण समाप्ति पर प्रातः लगभग 6:00 बजे हवन हो कर भगवान बालाजी महाराज की भव्य आरती हुई व सभी भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद बांटा गया
समस्त कार्यक्रम पवन गुप्ता व अंशु चौरसिया के संरक्षण में संपन्न हुए।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी पवन गुप्ता अंशु चौरसिया घनश्याम गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता भोला गुप्ता महेश गुप्ता मनोज गुप्ता गुड्डू गुप्ता गंगेश चौरसिया रवि अग्रवाल राजेश सोनकर अमन गुप्ता नवीन सोनकर राज कुमार अग्रहरी अश्वनी सोनकर सहित तमाम भक्त मौजूद थे कार्यक्रम में हजारों भक्तों सहित महिलाओं की भारी भीड़ मौजूद रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदिव्यांगो, बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से दूर रखा जाए: समर बहादुर सिंह
Next articleदिव्यांगजनों को मतदान हेतु जागरूकता करने के लिए जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किये गये शिक्षक बृजेश