मोहनलालगंज (लखनऊ)। वाहन चेकिंग व् अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला मय हमराह उप निरीक्षक सचिन कुमार अनिल कुमार शिव प्रताप के साथ थाना क्षेत्र गौरा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा एसटीएफ लखनऊ निरीक्षक विमलेश सिंह को सूचना मिली की रायबरेली से ₹15000 का इनामी बदमाश लखनऊ की तरफ आ रहा है यदि रायबरेली लखनऊ राजमार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक विमलेश सिंह मैं टीम मौके पर पहुंचे एवं थाने से अतिरिक्त पुलिस बल निरीक्षक रफीक आलम उपनिरीक्षक मुन्ना लाल सिपाही भूपेश विक्रम सिंह मोहम्मद रईस आशीष तिवारी अश्वनी दीक्षित को बुलाया गया एवं योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग दो टीमें बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर वापस भागने लगा जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नौशाद अली निवासी मोहल्ला कंचाना कस्बा थाना जायस जनपद अमेठी बताया जिसकी जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया पुलिस के अनुसार उसके ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
धीरेंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट