महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर दो घरों की गृहस्थी समेत तीन बीघे खड़ी फसल जल कर खाक हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सूचना के बाद भी अग्निशमन की गाडिया समय पर नही पहुँच सकी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। जब की सूचना पर पुलिस बल मुस्तैदी से अपना काम करता दिखा।
पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के डेपारमऊ मजरे मुरैनी गांव की हैं। गांव के पास एक खेत मे गेहूं की कटी फसल की पराली पड़ी थी उसके ऊपर से निकले बिजली के तारों में अचानक स्पार्किग होने से पराली में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और देखते देखते आग ने गांव के राजेश के घर को भी चपेट मे ले लिया, जिससे राजेश का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणो की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस के दरोगा अशोक कुमार व उनकी टीम ने अग्नि मे फसी दो गायां को सुरक्षित बाहर निकाला वही कोतवाल लालचंद सरोज ने दो हजार रुपए देकर अग्नि पीडि़त परिवार की मदद की। गृहस्थी जलने से परेशान परिवार को गांव के कोटेदार कल्पेश शुक्ला व प्रधान रामबरन यादव ने राशन, कपड़े आदि देने का ढाढ़स बंधाया। घटना के दो घंटे बाद अग्नि शमन दल मौके पर पहुँचा। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के के जिहवा गांव की हैं गांव के ही रामकरन के घर अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिससे उसकी गृहस्थी जल कर राख हो गयी। गांव वालों व डायल 100 कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। तीसरी घटना पूरे चरी मजरे पहाड़पुर गांव की हैं। गांव के ही शिवफेर, शिवहर्ष, रामहर्ष के खेत मे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे तीनों किसानों की कुल तीन बीघे खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी। क्षेत्र में हुई अग्निकांड पर प्रशासन ने लेखपाल को क्षति रिपोर्ट बना कर उपलब्ध कराने की बात कहीं जिससे अग्निपीडि़तों की मदद की जा सके।
अनुज मौर्य/अमित सिंह रिपोर्ट