सत्ताधारी गिद्धों ने गिनायी थी लाशों की संख्या : ओपी यादव

46

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने देश के गृह मन्त्री राजनाथ सिंह के बयान ‘लाशे गिद्ध गिनते हैं’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पुलवामा की घटना के बाद सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक पर किसी ने ऊँगली नहीं उठायी पूरे देश ने एक स्वर से सेना के शौर्य को सराहा था। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने प्रेस कान्फ्रेंस में लाशों की संख्या नहीं बतायी थी, लेकिन सत्ता पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ.प्र. के मुख्यमन्त्री ने लाशों की संख्या क्रमशः 250 व 400 के पार बतायी थी, गृह मन्त्री राजनाथ सिंह के अनुसार दोनों व्यक्ति सत्ताधारी गिद्ध हैं। दोनों सत्ताधारी गिद्धों द्वारा गिनायी गयी संख्या पर विरोधाभाष होने के कारण सत्ताधारी दल की ‘अंकगणित’ पर प्रश्न उठाते हुए विपक्ष ने लाशों की संख्या सरकार से पूँछी थी। अब यह राजनाथ सिंह को स्पष्ट करना चाहिए कि सत्ताधारी गिद्ध हैं या विपक्ष गिद्ध हैं। विपक्ष इंसान हैं, इसलिए परेशान हैं सत्ता पक्ष गिद्ध है, इस कारण प्रसिद्ध है।

पुलवामा में देश के चालिस सैनिक शहीद हुए, यह भारत सरकार की बड़ी चूक थी। मांग करने के बावजूद सैनिकों को एयर बस नहीं उपलब्ध करायी गयी, इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कैसे पहुँची गये। आतंकी हमला करने में बड़ी आसानी से सफल हो गये, इसका जवाब सरकार को देश की जनता को देना ही होगा। जुमलेबाजी से अब काम नहीं चलेगा, देश की जनता जवाब चाहती हैं। देश की जनता अपने प्रश्नों की बटन लगातार दबा रही है। 23 मई को परिणाम सामने होगा, तब सत्ताधारी गिद्ध कहीं दिखायी नहीं पड़ेगे

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरात मे खोदी गयी पक्की कब्र, अस्थियों के साथ किया तंत्र-मंत्र
Next articleसरेनी विधानसभा में सघन जनसम्पर्क कर सदर विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गाँधी के लिए मांगे वोट