रायबरेली। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गत दिवस शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। रायबरेली में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अपर ज़िला अधिकारी डॉ० राजेश कुमार प्रजापति और स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर डॉ० श्रेया ने उपस्थित अभिभावकों एवं नागरिको को मतदान के लिये जागरूक किया, इस अवसर पर स्कूल के कक्षा सात के छात्र अनिरुद्ध नायडू एवं मो० फ़ैजान ने 6 मई को होने वाले चुनाव को देश का पर्व बताते हुए मतदान हेतु जनमानस को प्रेरित करने के लिए अपनी प्रस्तुति दिया तथा गीत और नृत्य के माध्यम से भी बच्चो ने मतदान हेतु आह्वान किया। स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर डॉ० श्रेया ने उपस्थित जनमानस को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने आये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा मतदान करना सभी का दायित्व है, उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान होगा तभी योग्य जनप्रतिनिधि का चयन होगा। इस मौके पर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के लिए अपर जिलाधिकारी डॉ० राजेश प्रजापति, डॉ० श्रेया, स० अवतार सिंह छाबड़ा को स्कूल के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेघना, पायल, निदा,जाह्नवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा मनीरा, सौम्या, पलक, मीमांशा, ज्योति, सारा, स्वलेहा, शताक्षी, स्मृति, प्रेमलता, आकांक्षा, पल्लवी, शुभी, मंतशा, भारती, ज़ेबा, नेहा, सना, अनुराधा, सुकैना, फेमिदा, मो० तौफ़ीक़ का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर, महेन्द्र अग्रवाल, रमेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अतुल गुप्ता ,प्रियंका अवस्थी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट