हरचंदपुर (रायबरेली)। 14 मई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जिला पंचायत सदस्य और सदर विधायक पर हमले के बाद आज दोपहर इलाहाबाद से आई हुई फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और हरचंदपुर थाने में खड़ी वाहनों के सभी नमूने एकत्र किए और यह जानने की कोशिश जुटा रहे कि वाहनों का पलटना हादसा है या हमला। इलाहाबाद से फॉरेंसिक टीम के उपनिदेशक बृजेश भारती व रायबरेली से प्रतिभा त्रिपाठी ने घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया ।वह थाने में खड़ी गाड़ियों के सैंपल भी लिए उपनिदेशक बृजेश भारती ने बताया कि वाहनों का पलटना घटना है या दुर्घटना इसके लिए नमूने एकत्र किए जा रहे है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट