सलोन (रायबरेली)। लखनऊ में तैनात उपनिरीक्षक सलोन से लालगंज अपने निवास जा रहे थे।तभी करहिया बाजार स्थित टोल टैक्स पर टोल न देने पर दरोगा जी आपे से बाहर हो गये।और मौजूद टोल कर्मियों से दरोगा गीरी दिखाने लगे। जिसके बाद मौजूद कर्मियों व दरोगा के बीच कहासुनी के बाद हाथ पाई भी हुई। जिसके बाद दरोगा की पत्नी ने टोल मैनेजर सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो के विरुद्ध लूटपाट करने और विरोध करने व छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक घटना के दौरान उसके पति का मोबाइल तोड़ दिया गया।जानकारी के मुताबिक धनंजय शुक्ला कोठार मंगोलपुर थाना लालगंज आझारा जनपद प्रतापगढ़ निवासी राजधानी लखनऊ के एक थाने पर बतौर उपनिरीक्षक तैनात है। गुरुवार को वह अपनी पत्नी सीमा को लेकर उसके मायके छोड़ने जा रहे थे। दरोगा की पत्नी ने कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि करहिया चौकी स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के दौरान टोल मैनेजर और उनके अज्ञात साथी ने बदतमीजी करनी शुरू कर दी।और उनके पति के साथ हाथपाई शुरू कर दी।जब मैंने विरोध किया तो टोल मैनेजर मेरी सोने की चेन लूट ली।और छेड़छाड़ करने लगे।आरोप है कि जब उसके पति ने पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू किया तो उनका मोबाइल तोड दिया गया। जिससे कैमरा खराब हो गया।वंही एडमिन इंचार्ज व सिक्योरटी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दरोगा जी अपने दो प्राइवेट वाहनों के साथ करहिया से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे।उनके वाहन को आईडी दिखाने के बाद छोड़ दिया गया।जब कि दूसरे वाहन को भी अपनी आईडी के सहारे बिना टोल टैक्स दिये जाने की बात करने लगे।जिसके बाद ही दरोगा जी अपनी रौब में कर्मियों को अपशब्दों का प्रयोग करने लगे।टोल टैक्स पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।घटना की जानकारी उसी से प्रतीत होगी। सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि दरोगा की पत्नी सीमा की तहरीर पर टोल मैनेजर और उसके बीस से बाइस अज्ञात साथियों के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 354, 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट