जेठ के बड़े मंगल पर रथ यात्रा व् भंडारे का हुआ आयोजन

61

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज कस्बे में जेठ के बड़े मंगल के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन और हाथी घोड़ों के साथ हनुमान जी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गई।
आज मोहनलालगंज जेठ माह के पहले बड़े मंगल के अवसर पर जगह जगह पर भंडारे का हुआ आयोजन। कस्बे में आज हाथी घोड़ों ऊँटो के साथ बग्घियों पर हनुमान जी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां बैंड बाजे के साथ निकाली गई। शिव पार्वती की झांकी राधा कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। विशाल रथ यात्रा ब्लॉक मुख्यालय से होते हुए गोसाईगंज तिराहे पर संपन्न हुई। इस अवसर पर बीरेंद्र पांडेय क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला मोहनलालगंज थाना प्रभारी जीडी शुक्ला सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मोहनलालगंज पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही, वहीं दूसरी ओर जय बालाजी सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का किया गया आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बालाजी सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सात दिवसीय राम कथा का आयोजन भी किया गया। उसके बाद भंडारे का हुआ शुभारंभ इस अवसर अरुणेश प्रताप सिंह दिवाकर सिंह हरगोविंद मिश्रा सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleसलोन में 25 दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला