टोल प्लाजा कांड में दो और गिरफ्तार

189

बछरावां (रायबरेली)। विगत 14 मई को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर हुए हमले में गुरबख्श गंज के जिला पंचायत सदस्य केशव लाल लोधी के अपहरण व मारपीट की प्रथम सूचना में लिखे गए अभियुक्तों में से स्थानीय पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । इससे पूर्व इसी प्रकरण में 10 लोग जेल जा चुके हैं। घटनाक्रम के अनुसार स्थानीय पुलिस की सूचना मिली की टोल प्लाजा कांड के दो और अभियुक्त सौरव सिंह उर्फ छोटू पुत्र सत्येंद्र बहादुर सिंह निवासी मकान नंबर 209 सेक्टर द्वितीय आईटीआई कॉलोनी दूरभाष नगर थाना मिल एरिया रायबरेली व प्रशांत दिवाकर उर्फ चंदू पुत्र स्वर्गीय राम कृष्ण मकान नंबर 434 सेक्टर द्वितीय आईटीआई कॉलोनी दूरभाष नगर थाना मिल एरिया, रायबरेली मार्ग पर स्थित यदुवंशी ढाबा के पास मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में सौरभ सिंह ग्राम कुम्हौड़ा थाना लालगंज जनपद रायबरेली व प्रशांत ग्राम चांदा टीकर थाना लालगंज जनपद रायबरेली के स्थाई निवासी है फिलहाल उन्होंने मौजूदा समय में अपना आवास दूरभाष नगर में बना रखा था।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदो ट्रको की आपसी भिड़न्त में दो ट्रक चालको की हुई मौत
Next articleईको फ्रेंडली शौचालयो का निर्माण कराएगी अमेरिका की संस्था