डीह (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डीह के कार्यालय सुन्दरगंज चौराहे पर मासिक बैठक की गई। जिसमें विशेष रूप से बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई व पदाधिकारियों को नए पदों से सृजित किया जाएगा। जिससे संगठन को मजबूती मिले और मंडल का विस्तार हो सके। व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने कहा कि व्यापारी संगठन मजबूती के साथ एक दूसरे की सुख दुःख में खड़े रहे और किसी भी व्यापारी के साथ अगर किसी भी विभाग का अधिकारी अत्याचार करता तो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में एक किराना व्यवसायी के यहां अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। उसमें पदाधिकारी व व्यापारियों ने पहुंचकर व्यापारी से हर सम्भव मदद करने के लिए कहा। व्यापारी चाँद ने कहा कि व्यापारियो की पदों की घोषणा नए सिरे से 3 तारीख की बैठक में की जाएगी।
व्यापारी नंदकुमार पाल ने कहा कि व्यापारियों को अगर कोई समस्या होती है तो इसके लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा हैं। उसमें सभी व्यापारी जुड़कर अपनी समस्यों को उस ग्रूप में बताएं। जिससे समस्या का समाधान तत्काल हो सके। इस अवसर पर सतेंद्र सिंह, शिवपियारे अग्रहरि, विनय शुक्ला, सौरभ अग्रहरी अबूबकर राकेश अग्रहरि कमलेश अग्रहरी हरिओम सुशील, आशीष अग्रहरि सोनू अंसारी मनीष मोदनवाल रागेन्द्र अग्रहरि रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहें।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट