यहां 8 से 8.7% तक सालाना रिटर्न की मिल रही है गारंटी, नहीं डूबेगा आपका एक भी पैसा

102

हर कोई चाहता है कि मेहनत की कमाई ऐसी जगह निवेश करें जहां ज्यादा रिटर्न मिले. दूसरे उसकी जमा पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित रहे. कैपिटल मार्केट में कई विकल्प हैं, जहां ऊंचा रिटर्न मिल सकता है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से गारंटी नहीं होती है. जैसे शेयर बाजार, जहां हाई रिटर्न भी मिल सकता है तो पैसा डूब भी सकता है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाएं आपका काम आसान कर सकती हैं. डाकघर की कम से कम 3 योजनाएं ऐसी हैं, जहां 8 से लेकर 8.7 फीसदी तक सालाना रिटर्न की गारंटी है, यानी बैंक एफडी से भी ज्यादा. वहीं इन स्कीम में आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

पोस्ट ऑफिस की योजनाएं क्यों है 100% सुरक्षित

अगर पोस्टल डिपार्टमेंट रकम लौटाने में फेल हो तो पोस्ट ऑफिस के जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है. यानी किसी परिस्थिति में अगर पोस्टल डिपार्टमेंट निवेशकों का रकम लौटाने में फेल हो जाए तो यहां सरकार आगे बढ़कर निवेशकों के पैसों की गारंटी लेती है. किसी स्थिति में आपका पैसा फंसने नहीं पाता है. पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है. इसी वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी भी देती है.

PPF अकाउंट

  • ब्याज: 8% सालाना
  • सिर्फ 100 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल जाता है.
  • मिनिमम जमा: एक वित्त वर्ष में 500 रुपये
  • अधिकतम जमा: एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपये
  • मिनिमम या अधिकतम जमा को एक बार में या 12 इंस्टालमेंट में जमा किया जा सकता है.
  • मेच्योरिटी पीरियड: 15 साल, इसे अगले 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.
  • इस अकाउंट में जमा होने वाला पैसे पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है.
  • अकाउंट खुलने के बाद तीसरे वित्त वर्ष से इस अकाउंट पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
  • नाबालिग बच्चे के नाम भी अकाउंट खोलने की सुविधा. बच्चे के बालिग होने के बाद उसे संचालन का अधिकार मिल जाता है.
  • पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
  • सिर्फ सिंगल अकाउंट की सुविधा

सुकन्या समृद्धि अकाउंट

  • ब्याज: 8.5% सालाना
  • मिनिमम जमा: एक वित्त वर्ष में 1000 रुपये
  • अधिकतम जमा: एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपये
  • खाता 250 रुपये के निवेश से खुल जाता है.
  • इस अकाउंट में एक वित्त वर्ष में कितनी बार भी अधिकतम लिमिट तक पैसा जमा किया जा सकता है.
  • यह अकाउंट पैरेंट्स या गार्जियन बेटी के नाम से खोल सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.
  • SSY खाते से 18 साल की उम्र के बाद बेटी की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है.
  • आप इस योजना को अपनी बेटी के 21 साल उम्र पूरा करने पर बंद कर सकते हैं. उसके बाद यह परिपक्व होगा और और उस लड़की को इसका भुगतान किया जाएगा जिसके नाम पर खाता खोला गया है.
  • 2 बेटियों के लिए कोई भी व्यक्ति यह खाता खुलवा सकता हैं.
  • खाते में वित्त वर्ष में न्यूनतम राशि न जमा करने पर खाता बंद हो जाएगा. लेकिन 50 रुपये की पेनल्टी फीस के साथ यह खाता दोबारा चालू हो सकता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

  • ब्याज: 8.7% सालाना
  • मेच्योरिटी पीरियड: 5 साल, लेकिन 1 साल के बाद भी प्रीमेच्योर विदड्रॉल हो सकता है.
  • अधिकतम जमा: एक वित्त वर्ष में 15 लाख रुपये
  • खाते में 1000 रुपये के मल्टीपल सिर्फ एक डिपॉजिट होगा, अधिकतम लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती.
  • 60 साल से अधिक का कोई भी शख्स इसके तहत खाता खुलवा सकता है.
  • अगर किसी ने 55 से 60 वर्ष की उम्र के बीच रिटायरमेंट ले लिया है तो वह भी इसके पात्र होगा.
  • ज्वॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं. अपने खाते में किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं.
  • 1 लाख से ज्यादा पैसा जमा करने पर सिर्फ चेक द्वारा भुगतान किया जाता है.
  • सालाना 10 हजार रुपये से अधिक ब्याज होने पर टैक्स देय होगा.
Previous articleभारतीय किसान यूनियन भानु गुट के किसानों ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Next articleकस्बे के बीचों बीच चल रहा अवैध चमड़े का कारोबार