बछरावां (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप जिले के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत की।
विकास खण्ड खीरों के प्राथमिक विद्यालय मेड़ौली में भी निश्चित कार्यक्रमानुसार प्रधानाध्यापक संघर्ष पटेल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक श्री पटेल द्वारा शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं यथा निःशुल्क ड्रेस, निःशुल्क स्कूल बैग, जूता मोजा, किताबों, ग्रेनेड लर्निंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त बैठक में अध्यक्ष श्रीमती बिटऊ,गुरुप्रसाद, ग्राम प्रधान मेड़ौली श्री जयकिशन, शिक्षिका संगीता पटेल, शिक्षिका श्रेया सिंह गौतम एवं अभिभावक आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह