डलमऊ (रायबरेली)। आज समाधान दिवस के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने जिला अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को किताबें भेंट कर नगर की समस्या बताई।श्री गौड़ ने प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में प्रतिदिन हजारो की संख्या में मरीज आते है।जिनके उपचार हेतु सीएचसी डलमऊ में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण गरीब परिजनों को रायबरेली जाना पड़ता है।ऐसी स्थित में मरीज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।चेयरमैन ने सीएचसी में मशीन लगवाए जाने की शिफारिश की। वही श्री गौड़ ने यह बताया कि डलमऊ कस्बे में बहुत से ऐसे व्यक्ति है।जो कई पीढ़ियों से झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे है।कुछ लोग वर्षो से किराए पर रह रहे है।सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास योजना में कुछ लोगो द्वारा आनलाइन आवेदन किया है।लेकिन उनके पास खुद की जमीन न होने के कारण आवास नही बनवा पा रहे है।आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह जमीन भी नही खरीद सकते।श्री गौड़ ने कहा कि कुछ बंजर जमीन उन लोगो को मिल जाये तो आसानी घर नसीब हो जाएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट