जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक द्वारा जीर्णोद्धार हुए तहसील भवन का किया लोकार्पण

82

महाराजगंज (रायबरेली)। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा 40 लाख की लागत से जीर्णोद्धार हुए तहसील भवन का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने जिलाधिकारी को गुलदस्ता देकर सम्मान किया ।

बताते चले कि तहसील भवन काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में था बरसात के मौसम में जगह जगह छत भी टपकती थी। जिसके चलते कर्मचारियों को दिक्कतों क समना करना पड़ता था । तहसील परिसर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण से तहसील भवन अब एक नए रूप में नजर आने लगा वहीं कर्मचारियों को भी काफी राहत मिली है। दोपहर को लोकार्पण के कार्यक्रम में बारिश के चलते जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 5 बजे लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह भी उनके साथ रहे । डीएम के पहुंचते ही एसडीएम शालिनी प्रभाकर व तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार , कोतवाल लाल चंद सरोज सहित तहसील के कर्मचारी वभारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजिला अस्पताल कालोनी बनी कूड़ा का डंप यार्ड फैल सकती है बरसात में गम्भीर बीमारियां
Next articleजर्जर भवन होने के कारण दूसरे विद्यालय में पढ़ने को मजबूर बच्चे….