रायबरेली –जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पांडे ने उप निरीक्षक महेंद्र नाथ यादव हे0का0 जितेन्द्र सिंह यादव कांस्टेबल अमरदीप के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु मे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भ्रमण कर रहे थे कि एक बच्ची रोती हुई मिली बच्ची से जब नाम व रोने का कारण पूछा गया तो बच्ची ने अपना नाम माधुरी पुत्री श्री रामलखन ग्राम नोहर का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 07 वर्ष बताया कि मैं अपनी मम्मी के साथ पूना जा रही थी कि मेरी मम्मी मुझसे से बिछड़ गई हैं मुझको मेरी मम्मी नहीं मिल रही हैं। बच्ची को समझाया गया बच्ची के संबंध में पूछताछ केंद्र पर रेडियो प्रसारण द्वारा उद्घोषणा कराई गई उद्घोषणा पर बच्ची की मां सम्पदा पत्नी रामलखन पता उपरोक्त उपस्थित आयी तथा बच्ची को देखकर बहुत खुश हुयी बच्ची भी अपनी मम्मी को देखकर बहुत खुश हुई बच्ची के मम्मी ने बताया कि मेरे पति पूना महाराष्ट्र में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं हम लोग उन्ही के पास जा रहे है। भीड़भाड़ होने के कारण मेरी बच्ची मुझसे बिछड़ गयी थी। मै अपने बच्ची को बहुत ढूंढ रही थी लेकिन मिल नहीं रही थी बाद देखने पहचान पत्र बच्ची माधुरी उपरोक्त को उसकी मम्मी सम्पदा उपरोक्त की उचित सुपुर्दगी में दिया गया जीआरपी द्वारा किए गए इस कृत्य की यात्रियों तथा परिजनों द्वारा भूरि भूरि प्रशंन्सा की गई।
अनुज मौर्य रिपोर्ट