मिशन ममता अॉर्फन फ्री इंडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

42

रायबरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ रायबरेली ने मिशन ममता के ऑर्फ़न फ्री इंडिया के इस उद्देश्यों को मूर्त रूप देने के लिए दिनांक 7 अगस्त दिन बुधवार को स्थानीय स्थित वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों एवं अनाथालय से बुलाए गए बच्चों को एक ही छत के नीचे लाकर जुड़ाव पैदा करने का प्रयास से एकत्रित किया,इस कार्यक्रम के द्वारा वृद्ध जनों के जीवन के एकाकीपन को दूर करने व जीवन में अपनों की कमी को भरने का एक प्रयास किया गया,इसी के साथ अनाथालय से आए बच्चों को इन बुजुर्गों द्वारा पारिवारिक वातावरण अच्छे संस्कार व उचित मार्गदर्शन देने का प्रयास किया गया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष शालिनी कनौजिया ने इनरव्हील क्लब के बारे में एवं मिशन ममता के ऑर्फ़न फ्री इंडिया के बारे में सबको जानकारी दी कि किस प्रकार इस मिशन के द्वारा सब को लाभान्वित किया जा सकता है,कार्यक्रम में बच्चों ने वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को (Bond of Care)रक्षा सूत्र बांधा ताकि दोनों का एक दूसरे के प्रति लगाव प्रारंभ हो सके और जीवन की रिक्तता को भरा जा सके,सभी सदस्यों ने आश्रम में उपस्थित बुजुर्गों का हालचाल जाना एवं उनके साथ गीत संगीत का आनंद लिया,कई बुजुर्गों व बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।आश्रम के बुजुर्गों को क्लब द्वारा दैनिक जरूरत की चीजों की किट ( टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन , कंघा, तेल, शैंपू ,पाउडर, क्रीम , इत्यादि) बांटी गई एवं फल , अनाज एवं भोजन की भी व्यवस्था की गयी।अनाथालय से लाये गये बच्चों को स्कूल बैग ,टिफिन बॉक्स ,पेंसिल बॉक्स ,ड्राइंग बुक,कलर, स्टोरी बुक्स ,चॉकलेट बिस्कुट,चिप्स आदि भी दिए गए।कार्यक्रम के व्यवस्था कराने में सहयोग ममता कपूर,सीमा श्रीवास्तव,रजनी सब्बरवाल,शालिनी कनौजिया ने किया।

कार्यक्रम के पश्चात सबने मिलकर आश्रम में वृक्षारोपण भी किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शालिनी कनौजिया, अनामिका मेहरोत्रा, आशा सिंह ,ममता कपूर, पूनम कपूर ,रजनी सब्बरवाल, मीनू अग्रवाल ,अल्पना पियूष ,सीमा श्रीवास्तव उपस्थित रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिषैले जन्तु काटने से बालक की हुई मौत
Next articleजिला सेवायोजना कार्यालय के तत्वावधान में सुपर 30 काउन्सलिंग का हुआ आयोजन