खीरों (रायबरेली)। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर विद्यालय की हकीकत जानी,निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर न करने पर अकाउंटेंट को कड़ी फटकार लगाई।
बीइओ रवि कुमार सिंह ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं के लिए उपलब्ध संसाधनों को जांचा साथ ही विद्यालय में पेयजल, प्रकाश, पठन-पाठन तथा खाने-पीने की बारीकी से जांच की तथा अभिलेखों को चेक किया इस दौरान अकाउंटेंट के मौजूद होने के बाद भी उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर न करने पर बीइओ ने अकाउंटेंट प्रीति कुंवर को फटकार लगाई साथ ही वार्डन से विद्यालय के टॉयलेट और विद्यालय के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही इसी दौरान पौधरोपण महाकुंभ के क्रम में बीइओ ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर एबीआरसी रामप्रकाश, वार्डन शांति सिंह,शिक्षिका रंजना राजवंशी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट