शिक्षकों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

270

रायबरेली। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर शिक्षक संघ रायबरेली का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह से मिला और ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधि मंडल ने षिक्षकों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण की मांग की। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राठौर ने विद्यालय समय के अतरिक्त शिक्षकों से लिये गये कार्य के बदले नियमानुसार प्रतिकर/उपार्जित अवकाश की मांग की। अवकाश न स्वीकृत होने पर अन्य कार्यों के बहिष्कार की बात कही, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र ही विचार करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में संघ के मंत्री राघवेंद्र यादव, शैलेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह, ब्लाकों के अध्यक्ष रमेश सोनकर, राम प्रसाद, शियाराम सोनकर, सर्वेश कुमार, अजय बाबू पाण्डेय, अलोक रमन मौर्य, शिवेंद्र सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, गुलशन मनोज, विजय सिंह, विवेक चौधरी, मनीष चौधरी आदि शामिल रहे।

Previous articleहत्यारों ने वृद्धा की हत्या कर घर में की लूटपाट
Next articleआधा दर्जन लोगों ने बोला हमला