बच्चों को आत्मबल को दृढ़ रखने की दें प्रेरणा : बीईओ

279

महराजगंज (रायबरेली)। विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुरावां के पंजीकृत 203 बच्चों के सापेक्ष 188 बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक हरिहर दत्त त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनौजिया, विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि शिवरमन प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की।
विशिष्ट अतिथि विनोद अवस्थी ने कहा कि शिक्षकों को हाल ही की थाईलैंड की घटना से सीख लेनी चाहिए जिसमें फुटबालरों के कोच ने अपने बच्चों को आत्मबल को दृढ़ रखने की प्रेरणा प्रदान की। शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक बने जिससे बच्चों का सतत व व्यापक विकास हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लाल लालमणि राम कनौजिया ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय जमुरावां के प्रधानाध्यापक प्रदीप चौरसिया के संघर्ष से पूरे विकास खंड के शिक्षकों को सीख लेनी चाहिए वह अपने अपने विद्यालय को इसी प्रकार से सजाएं और प्रगति पथ आगे बढ़ाएं जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास सुनिश्चित हो सके। विद्यालय के शिक्षा मित्र दिनेश कुमार व रीता सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब महराजगंज के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव व उनके साथी पत्रकारों का सम्मान किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापक प्रेम शंकर मिश्रा, सहजराम मिश्रा व हरिहर दत्त त्रिपाठी को साल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एबीआरसी दिनेश शुक्ला, गिरिजेश बाजपेई, एनपीआरसी दयाशंकर अवस्थी, वारिस अली, दिलीप अवस्थी, सुरेश द्विवेदी, मीडिया प्रभारी इरशाद सिद्दीकी, जिलामंत्री उमेश गुप्ता, केबी सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, राम सुमिरन, संजीव कुमार, अनीता चौरसिया, संतोष द्विवेदी, रणविजय सिंह, छोटेलाल, देव नारायण पांडे, शिक्षामित्र रीता सिंह व दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

Previous articleदेवेन्द्र बने अलारसा के शाखामंत्री
Next articleपॉलीथीन पर प्रतिबंध का कड़ाई से हो अनुपालन: डीएम