बछरावां रायबरेली। विकासखंड बछरावां के ग्रामसभा मलपुर में ग्राम प्रधान पारसनाथ यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज का स्वागत कर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को वर्तमान सरकार नाम बदलकर चला रही है। आगामी 2019 में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ रायबरेली जनपद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी। मौके पर कार्यकर्ता उपस्थित असगर अली, राजू मौर्या, पंकज, संतोष, गिरजा शंकर बाजपेई, मन्नू बाजपेई, रामबहादुर, बाबू शुक्ला, राकेश पाठक, राजन पाठक, सचिन, राजपूत, मोहित शुक्ला, सज्जन बाजपेई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।