गेगासो धाम स्थित माता संकटा मन्दिर की गोवर्धन पूजा में राम मंदिर का संकल्प

161

रायबरेली। गेगासो गंगा घाट पर माँ संकठा मंदिर मे जहां गोवर्धन पूजा के मौके पर लोगों ने तरह-तरह से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की , वहीं रायबरेली में गंगा तट के किनारे स्थित माता संकटा धाम में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ शामिल हुए विधि विधान से हवन पूजन के साथ दीप प्रज्वलित कर गोवर्धन पूजा में गौ पूजन किया और देश में सुख शांति और समृद्धि की कामना के साथ अयोध्या में राम मंदिर के जल्द निर्माण का संकल्प लिया गया ।

वीओ ,आप खुद देखिए किस तरह से माता संकटा धाम में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया जहां गंगा तट के किनारे माता संकटा मंदिर के सामने 21 हजार दीपक प्रज्वलित कर हवन किया गया उसके बाद विधि विधान से गोवर्धन पर्वत बनाकर गोवर्धन पूजा की गई गोवर्धन पूजा के साथ गौ पूजन का भी महत्व होता है इसी मान्यता को लेकर गौ पूजन भी किया गया पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सभी भक्तों ने मां गंगा की आरती भी की कार्यक्रम में मौजूद यज्ञ सम्राट उमेश चैतन्य ने कहा कि देश की सुख शांति और समृद्धि के लिए गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें रायबरेली समेत आसपास के जिलों के लोग भी शामिल हुए गंगा तट पर दीपक जलाए गए इसके साथ ही हवन पूजन का भी आयोजन किया गया गोवर्धन पूजा के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द हो इसके लिए भी संकल्प लिया गया । आप खुद सुनिए गोवर्धन पूजा को लेकर क्या मान्यता है ।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleतेज रफ्तार ट्रक ने बुझा दिए दो घरों के चिराग
Next articleपैरालिसिस के मरीज को जब डॉ बीरबल ने समय रहते खतरे से बचाया