डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ की ऐतिहासिक नगरी पर 11 एवं 12 नवंबर को लगने वाले विशाल ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं स्नान को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने रविवार को डलमऊ के विभिन्न घाटों एवं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई मेला स्थल की साफ-सफाई पार्किंग व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे मेले की तैयारियों का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों को मेले से पूर्व सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने मेले की तैयारियों को लेकर व्यवस्था में लगे हुए सभी विभागों की रूपरेखा की जानकारी दी साथ ही अवगत कराया कि 4 नवंबर तक सभी विभागों को की गई तैयारियों की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ लिपिक सोहराब अली सतीश जायसवाल उपस्थित रहे ।
विमल मौर्य रिपोर्ट