दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में यहाँ के वकीलों ने 2 दिन की हड़ताल

95

महराजगंज (रायबरेली)। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग के विवाद को लेकर अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज व गोली मारने के विरोध में आज महराजगंज के अधिवक्ताओं द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा घूम घूम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आपको बता दें कि, 2 नवंबर 2019 को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलो व पुलिस के बीच पार्किंग के विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी गई। जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए तथा दो अधिवक्ताओं को गोलियां भी लगी जोकि, अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं इसके अलावा पुलिस द्वारा वकीलों के चैंबर में भी तोड़फोड़ की गई।

उस घटना को लेकर आज महराजगंज के अधिवक्ताओं ने दो दिन की हड़ताल का आवाहन किया तथा घूम-घूम कर तहसील परिसर में दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज व गोली मारने के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई।

अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि, दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज व गोली मारने के विरोध में हम सभी अधिवक्ता एकजुट होकर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शासन से कार्यवाही की मांग करते है।

इस घटना से अधिवक्ता समाज में काफी रोष व्याप्त है। ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, क्योंकि अधिवक्ता एक सम्मानित नागरिक की जिम्मेदारी का निर्वाहन व अपने कर्तव्य का निर्वहन बड़ी लगन के साथ करता है इस घटना से अधिवक्ता समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है।

इस मौके पर शिवसागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, विद्यासागर अवस्थी, भूपेश मिश्रा, जुबेेर अहमद, राधेश्याम, ज्योतिप्रकाश अवस्थी, मनीष तिवारी, जयचंद्र यादव एडवोकेट, चंद्र शेखर यादव एडवोकेट, अतुल पांडे, पंकज श्रीवास्तव, यजुवेंद्र मिश्रा, , अमित शुक्ला पवन यादव एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजहरीला धुंध भरा धुँआ की दस्तक रायबरेली में भी पहुँची, जिम्मेदार अधिकारी सो रहें कुम्भकर्णी नींद
Next articleजब लोगो की शौकीन पीने वाली ये चीज मिली खेतो, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में