कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने की प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

85

ऊंचाहार (रायबरेली)। कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहा है किसी भी श्रद्धालु को मेले में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है इसी उद्देश्य से ऊँचाहार तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता व कोतवाल ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे की अध्यक्षता में ऊँचाहार तहसील सभागार में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर साफ सफाई की व्यवस्था, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, घाट की सफाई, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच, अस्थाई चिकित्सा शिविर, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था ,अस्थाई शौचालय, महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, चूना छिड़काव आदि प्रमुख बातों को लेकर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि मेले में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की सुरक्षा में लगी रहेगी किसी भी प्रकार से सुरक्षा में कोई भी सेंध नहीं लगेगी बता दें कि गोकर्ण ऋषि गोकना घाट मेले में लगभग एक लाख के आसपास की भीड़ जमा होती है यहां पर कई जिलों से लोग गंगा स्नान करने वह मेला देखने आते हैं बैठक में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे, तहसीलदार अनुभव पाठक, सीएससी अधीक्षक आरबी यादव, राजस्व निरीक्षक सिसोदिया, लेखपाल विनोद कुमार मौर्य, हनुमंत प्रसाद, नगर पंचायत ऊँचाहार से अरविंद कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरायबरेली की इतनी मजबूत रोड जिसे एक साल का बच्चा भी एक उंगली से उखाड़ सकता है
Next articleएक आवास के लिए दर-दर भटक रहा मजदूर