रायबरेली। अजूबे तो अपने बहुत देखे व सुने ही होंगे पर एक ऐसा अजूबा आज हम आपको बताने जा रहे है जो शायद ही आपने कभी सुना या देखा होगा जी हाँ हम बात कर रहे है रायबरेली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र में स्थित सिचाई विभाग की जहाँ एक ऐसा पेड़ है जो इस वक़्त चर्चा का विषय बना हुआ है क्यूंकि वो पेड़ तो एक है लेकिन उसमें जान है दो क्योंकि आधा पेड़ यूकेलिप्टस का है तो आधा पेड़ नीम का है चौक गए होगे आप भी न कि ऐसा भला होता है कही लेकिन ये सच है नीम के एक ही पेड़ में यूकेलिप्टस का पेड़ आधे में है हमारी सहयोगी टीम ने जब इसपर ज्यादा जानकारी करने की कोशिश की तो पता चला ये पेड़ काफी पुराना हो चुका है लेकिन कोई इस पर आज तक ध्यान ही नही दे पाया सीधे आप इसे ये भी कह सकते है कि एक शरीर दो जान कुछ ऐसा ही है इस पेड़ में भी फिलहाल मीडिया में इसको देखने के बाद लोग इस पेड़ को देखने दूर दूर से आने भी लगे है ।लोगो के अंदर एक उत्सुकता भी देखने को मिल रही है कि आखिर ये कैसे हो सकता है लेकिन इस खबर को सबसे पहले कँचन टुडे न्यूज़ नेटवर्क ने कवरेज किया और आप सभी पाठकों तक इस अनोखी चीज के बारे में आप तक जानकारी पहुचाई ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट