जिलाधिकारी के सख्त रुख को देखकर अधिकारी आये हरकत में और कर डाली ये कार्यवाही

341

सलोन (रायबरेली)। खेतो में पराली जलाने वालो पर प्रसाशन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने खेतो में पराली जलाने पर रोक लगाई थी।इसके बावजूद कुछ किसानों ने जिलाधिकारी के आदेशों पर ध्यान नही दिया।रविवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने पराली जलाने वाले किसानों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की है।सलोन कोतवाली पुलिस को देर शाम सूचना मिली कि सलोन धरई मार्ग पर खेतो में पराली जलाई जा रही है।जिसके बाद उपजिलाधिकारी अशीष सिंह के निर्देश पर सलोन पुलिस ने अशोक पुत्र मेवा लाल नगर पंचायत सलोन, गिरजा शंकर पुत्र दुखीलाल निवासी रामनगर रसूलपुर, छिटई पुत्र धुरई निवासी चकभीरा व छोटे लाल पुत्र श्याम लाल कोडरा धरई को पुलिस ने हिरासत में लिया है।पुलिस ने बताया की इन सभी पर आरोप है जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद पकड़े गये आरोपियों ने खेतो में पराली जलाई है।उपजिलाधिकारी अशीष सिंह ने बताया कि खेतो में पराली जलाने को लेकर शासन ने पूरी तरह रोक लगा दी है।जिसके बावजूद क्षेत्र के किसान खेतो में पराली जलाने से बाज नही आ रहे है।क्षेत्र के सलोन कोतवाली के अंतर्गत चार व नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पराली जलाने की सूचना मिलने पर भूमि स्वामी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीएम ने कार्यो में शिथिलता बरतने वाले 24 से अधिक अधिकारियो सहित 2 स्टाफ लिपिक का रोका वेतन
Next articleकप्तान साहब के राडार की रिपोर्ट आने पर 16 उपनिरीक्षको को किया गया इधर से उधर