तहसील दिवस में आई 38 शिकायतों में से 2 शिकायतें मौके पर निस्तारित

71

ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और 2 शिकायतों को मौके पर निस्तारित किया आज संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में राजस्व विभाग की 11 शिकायतें, विकास विभाग की 18 शिकायतें, पुलिस विभाग से संबंधित 4 शिकायतें, वन विभाग की एक शिकायत, विद्युत विभाग की 2 शिकायत ,पीडब्ल्यूडी विभाग की दो शिकायत इस तरह कुल मिलाकर संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में कुल 38 शिकायतें आई जिसमें से दो शिकायत संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दी गई इस मौके पर तहसीलदार अनुभव पाठक, राजस्व निरीक्षक शिवाकांत ओझा ,महादेव सिसोदिया, लेखपाल विनोद कुमार मौर्य, हनुमंत प्रसाद, पुष्पेंद्र सोनकर ,सुशील यादव ,तनवीर, रवेंद्र मौर्य ,दीपांकर साहू, उप निरीक्षक ऊंचाहार निखिलेश कुमार, एसडीओ शिवम कुमार, मालबाबू राजेश कुमार सहित तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी का 102 व जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया
Next articleजब जिलाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण सही न होने पर लगाई इन अधिकारियों को कड़ी फटकार