महराजगंज (रायबरेली)।क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सहित महावीर स्टडी इस्टेट महराजगंज, एनएसपीएस सलेथू व डॉक्टर बी. आर .अंबेडकर शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज बल्ला, मेजर रामफल सिंह इंटर कालेज मे संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला में मुख्य अतिथि बछरावां विधायक रामनरेश रावत व विशिष्ट अतिथि पूर्व कानून मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय ने संविधान कमेटी के अध्यक्ष डॉ बी आर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ राय ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संविधान के अनुपालन की शपथ दिलाई। विद्यालय के बच्चों द्वारा संविधान संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, रामशंकर वर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, रमेश अवस्थी,अनुज मौर्या, वाइस प्रिंसिपल जीपी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। वहीं महावीर स्टडी इस्टेट विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने विद्यालय के बच्चों को हाथ उठाकर संविधान को आत्मसात करने तथा भारत की स्वतंत्रता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्र के अमर शहीदों को भी याद किया गया। वहीं एनएसपीएस सलेथू में ‘ देश का मान-हमारा संविधान’ पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संविधान के विषय में अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यो की शपथ ली, साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया । वहीं महराजगंज स्थित डॉ बी आर अंबेडकर इंटर कॉलेज में विद्यालय के बच्चों ने वाद विवाद के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की एवं विश्व के परिदृश्य में भारतीय संविधान की महत्ता को भी व्यक्त किया विद्यालय के कार्यकारी प्रबंधक सुनील कुमार पासी ने विद्यालय परिवार को संविधान दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुकृत कनौजिया, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट