सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में ग्राम प्रधान के भाई और बीजेपी बूथ अध्यक्ष की रंजिश में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हमालावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार के ग्राम सभा बेवली प्रधान भाई और बीजेपी बूथ अध्यक्ष शिव मोहन (36) पुत्र जगदीश प्रसाद जो अपनी आटा चक्की कारखाने में सो रहे थे तभी बीती रात करीब एक बजे बगल के कारखाने वाले राम सजीवन साहू पुत्र स्व. बैजनाथ, धर्मेश, कमलेश पुत्रगण राम सजीवन ने हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड पीट-पीटकर हमलावरों ने शिवमोहन को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद हमलावर प्रधान के निवास स्थान पहुंचे और सो रहे प्रधान रामभवन को बुरी तरह से मार-मारकर अधमरा कर दिया। हमलावर ग्राम प्रधान को मरा समझकर भाग गए। परिवारवालों के चिल्लाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। घटना से पूरे गांव में हडक़म्प मच गया। प्रधान को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। प्रधान पिता की तहरीर देकर बताया कि आटा चक्की को लेकर विवाद हुआ है। ये सभी लोग कहते थे कि चक्की बन्द कर दो नहीं जान से मार दूंगा, क्योकि तुम्हारी चक्की की वजह से मेरा नुकसान हो रहा है। मृतक के पिता जगदीश प्रसाद की तहरीर पर सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सुधीर चंद्र पाण्डेय मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। विधायक दल बहादुर कोरी भी मौके पर पहुंचे और मदद का भरोसा दिया।