इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई की जगह करवाई जाती है स्कूल की सफाई

119

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओ एवं निरंकुश अध्यापकों की मनमानी पूर्णतया चरम पर है । मौजूदा प्रकरण सोशल मीडिया मे दौड़ रही तस्वीर का है जहां शिक्षा ग्रहण करने आए नौनिहालों को फावड़ा, झाडू, कुदाल पकड़ा मनरेगा मजदूरो सा व्यवहार शिक्षिका द्वारा किया जा रहा । वायरल बीडीओ एवं फोटो मे अध्यापिका क़े अमानवीय कृत्यों की साफ साफ पुष्टि होती दिख रही है । जिससें प्रकरण की गंभीरता को समझा जा सकता है ।

बच्चो क़े नन्हे हाथो से काम करवाती शिक्षिका का बीडीओ का सच सामने आने क़े बाद कागज कलम उठा बच्चो क़े शिक्षिका भविष्य का सपना संजोए अभिभावक भी शिक्षिका की इस करतूत से अपने को ठगा महसूस कर रहे । बताते चले की फोटो मे दिख रही सहायक शिक्षिका स्वाती मिश्रा बच्चो को शिक्षा देने क़े बजाए फावड़ा थमा परिसर की साफ सफाई करा रही । जहां बाल अधिकार अधिनियम बाल मजदूरी कराने को अपराध की श्रेणी मे रखे हुए है वही निरंकुश शिक्षिका क़े हुकुम से ही परिसर मे पत्ता तक हिलता है । प्रकरण मे कई अभिभावको ने बताया की वह दिन रात मेहनत मजदूरी कर बच्चो को पढ़ने भेजते है किन्तु अनपढ़ होने क़े चलते वहा क्या होता है उसकी उन्हें कोई खबर नही । किन्तु फोटो वायरल होने एवं उसमे अपने अपने बच्चो की तस्वीरे आने पर अभिभावकों ने कहा की यही करना है तो फिर बच्चो की पढ़ाई कराने से क्या फायदा । बच्चो ने बताया की शिक्षिका द्वारा प्रतिदिन परिसर मे हम बच्चो से ही झाडू लगवाया जाता है । यही नही दिन भर मोबाइल से चिपकी रहने वाली मैडम जी द्वारा काम भी करवाया जाता है । फिलहाल बीईओ अमावा वीरेंद्र कनौजिया ने कहा की प्रकरण संज्ञान मे आया है मामले की जांच कमेटी द्वारा कराकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज कठोर कार्यवाही करायी जाएगी ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसमाधान आपके द्वार चल रही चौपाल
Next articleअफवाह फैलाने वालों पर रखें कड़ी नज़र, जो भी करे नियमों का उलंघन उनपर करें कड़ी कार्यवाही : डीएम-एसपी