किसानों की उम्मीद पर पानी फेरती नहर विभाग की लापरवाही

39

डलमऊ (रायबरेली)। नहर विभाग की लापरवाही कहीं किसानों को न ले डूबे इसकी चिंता आए दिन किसानों को सताती है मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव का है जहां लगभग 2 महीने पहले शारदा सहायक नहर में पानी के दबाव के कारण शारदा नहर से एक शाखा आम्बा गांव को जाने वाली नहरी की पुलिया में पड़े पाइप बह गए थे जिसके कारण अधिक मात्रा में शारदा नहर का पानी छोटी नहरी में पटरियों के ऊपर से बहने के कारण जगह-जगह नहर की पटरी कट गई थी जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों बीघे धान की फसल जल मग्न होकर बर्बाद हो गई थी वही अभी तक उक्त पुलिया का नहर विभाग की ओर से सही नहीं कराया गया जबकि क्षेत्र के कुछ किसानों ने गेहूं की बुवाई कर ली है और उनको फसल की सिंचाई के लिए नहर के पानी की आवश्यकता है और कुछ किसान गेहूं की फसल की बुवाई करना आरंभ कर दिया है अगर नहर की पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई और शारदा नहर का पानी नहर में छोड़ा गया तो क्षेत्र के किसानों के गेहूं की फसल धान की फसल जैसे जलमग्न होकर नष्ट हो जाएगी ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएमसीएफ रायबरेली के निगमीकरण के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसत्ता दल एवम कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मिले एमसीएफ़ बचाओ सयुक्त संघर्ष सामिति के पदाधिकारी
Next articleऔर जब स्वास्थ्य केंद्र में पहुँच गए 3 दर्जन से अधिक मवेशी, एसडीएम को आना पड़ा गेट खुलवाने