डीएम, एसपी की भाईचारे की अपील व सक्रियता ने जिले में बनाई रखी अमन चैन व शांति

136

  • अफवाहों पर न दें ध्यान, सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करें अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही : डीएम

  • डीएम-एसपी रूटमार्च करके कहा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को रखे बरकरार

रायबरेली। जनपद धारा 144 लागू है सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से कैब व एनआरसी को न ही किसी भी प्रकार की अफवाहें व अपत्तिजनक पोस्ट न करें अन्यथा सम्बन्धितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी जनपद के महौल को खराब करने के इजाजत नही है। किसी के बहकावे में न आकर अपनी पहचान गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल प्रस्तुत करें। किसी को भी चाहे व रजनैतिक पार्टी या समाजिक कार्यकर्ता अथवा कोई भी हो उन्हें किसी भी प्रकार का धरना प्रर्दशन करने की इजाजत नही है बिना अनुमति के किसी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने पर रोक है। कानून का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को पूरी तरह से पूर्व की भांति बरकरार रखने के लिए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जनपद में शहर के विभिन्न क्षेत्र सुपरमार्केट, घंटाघर, खोयामंण्डी, कहारो का अड्डा, गुलाबरोड, किला बाजार, रतापुर, सिविल लाईन आदि सहित घनी बस्तियों में अधिकारियों के दल-बल के साथ फ्लैग मार्च किया तथा आमजनों से मिलकर अपील की कि एक जगह पर अनावश्यक भीड़ न लगाये जनपद में धारा 144 लागू है जो भी कुछ खरीदारी करनी है उसे करे कई जगह पर आमजन द्वारा जानकारी दी गई कि विगत दिनों के भांति स्थिति पूरी तरह से सामान्य मिली। हम सभी लोग बिना किसी व्यवधान के पूरे शहर में शान्ति का माहौल है। सभी जन अपने रूटीन के हिसाब से कार्य कर रहे हैं। कानून व्यवस्था की अंदेखी करने वालों पर अबतक 92 से अधिक लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है आगे भी चिन्हित स्थानों पर गड़बड़ी फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई कई स्थानों पर जाकर आमजन से खुशलक्षेम पूछा। डीएम-एसपी निरीक्षण के दौरान वसी नकवी नेशनल इण्टर कालेज पहुचकर आमजन से मिलकर उनसे शान्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिस पर लोगों द्वारा बताया गया कि शान्ति व्यवस्था विगत दिनों की भांति दुरूस्त है परस्पर भाईचारा कायम है। जिलाधिकारी ने इसी प्रकार पैदल चलकर कई दुकानदारों से मिली व दुकानों पर बिकती दैनिक सामग्री को देखा। दुकानदारों से कहा कि दुकानों आदि स्थानों पर भीड़ न लगाई जाये क्योकि जनपद में धारा 144 लागू है। वही ड्यटी पर तैनात एडीएम ई राम अभिलाष, एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय व एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, सीओं सीटी गोपीनाथ सोनी आदि को उचित दिशा निर्देश दिये। जिसके तहत एक जगह भीड़ इक्ठ्ठा होना अपराध होता है। उन्होंने कहा कि सभी के साथ प्रशासन है। किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहे यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो उसे सम्बन्धित थाने व कन्ट्रोल रूम पर सूचना दे। शान्ति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाने में सहयोग करे। सभी जगह शान्ति व्यवस्था बनी हुई है आगे भी कायम रखे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शान्ति व्यवस्था अधिक कायम रखने के लिए आमजन अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। शान्ति और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाये रखें। प्रशासन की सोशल मीडिया पर कड़ी नजर है तथा अफवाह फैलाने वालों पर भी निरन्तर नजर रखने के साथ ही कार्यवाही भी की जा रही है। जनपद में साम्प्रादायिक सौहार्द कायम रखने में सभी संभ्रान्तजानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएसजेएस में हुई ईएसआई की कार्यशाला
Next articleआखिर क्यों वन विभाग की टीम अवैध कटान पर नहीं लगा पा रही रोक ?