सलोन (रायबरेली)। नागरिकता बिल के विरोध में देश के अलग अलग हिस्सों में हुई आगजनी और हिंसक झड़प के बाद सलोन में प्रशासनिक सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट रहा।खासकर जुमे की नमाज को लेकर स्थानीय पुलिस बल सतर्क रहा।
उपजिलाधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने सलोन कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर मुस्तेद दिखी।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने जनपद के आलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
सलोन में उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी के साथ कस्बे के परशदेपुर रोड, धरई, ईदगाह, अतागंज आदि ग्रामीण क्षेत्रो के धार्मिक स्थलों पर जुमें की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था देखी गयी।वही तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने परशदेपुर, डीह, छतोह, में पुलिस बल के साथ चौकस दिखे।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट