जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर

39

डलमऊ (रायबरेली)। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रातः काल से ही गदागंज पुलिस पूरी तरह से जगह जगह मुस्तैद रहें तथा अति संवेदनशील गांवों की पल पल सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी सेक्टर प्रभारी द्वारा ली जा रही थी। जानकारी के अनुसार बता दे नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में चल रहे हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही ना होने पाए। इसके लिए शुक्रवार को प्रातः काल से ही गदागंज थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव व सेक्टर प्रभारी अरुण कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार ऊंचाहार तरुण प्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव जलालपुर धई व धम धमा में नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरे दिन पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। अपरान्ह बाद सकुशल नमाज अदा होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिसंवेदनशील गांव में लगातार निगरानी की जा रही है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजो को बांटे गए कम्बल
Next articleसुबह खेत पर गए किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत