निर्माणाधीन आईटीआई का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

15

कार्य की धीमी प्रगति पर ठेकेदार व जेई को नोटिस।

तिलोई (अमेठी)।- जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शुक्रवार को निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगदीशपुर व इन्हौना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगदीशपुर में मौके पर कार्य नहीं हो रहा था। सिर्फ कुछ ही मजदूर कार्य कर रहे थे जेई द्वारा समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जा रहा था, निर्माण कार्य काफी धीमी प्रगति से चल रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जूनियर इंजीनियर चिंताराम वर्मा व ठेकेदार अंकित द्विवेदी को नोटिस जारी करने के साथ ही एक सप्ताह में कार्य की प्रगति ठीक न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने कार्य की गुणवत्ता और धीमी प्रगति को लेकर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने कार्य की गुणवत्ता व प्रगति में सुधार न होने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इन्हौना के निरीक्षण के दौरान पाया कि शासन द्वारा निर्धारित डिजाइन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तथा ईटों की गुणवत्ता भी मानक के अनुसार नहीं पाई गई, उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे मसाले व ईंट की जांच करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों संस्थानों का निर्माण कार्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए समय सीमा के अंदर पूर्ण करें, समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण 9.50 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता शशि कुमार मिश्रा, जूनियर इंजीनियर नमन त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleकांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव का निधन
Next articleगुरूकुल परम्परा को पुनः जीवन्त करें गुरू : मोती सिंह