छप्पर में लगी आग छः बकरियां जलकर राख

94

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे गौतमन मजरे कनहा निवासी राजू पुत्र शीतला प्रसाद जो कि पेशे से एक मजदूर है वह अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बकरी आदि जानवरों का पालन पोषण भी करता है जिसके घर पर दरवाजे पर रखें छप्पर में रविवार दोपहर लगभग 11:00 बजे अचानक आग लग गई छप्पर में आग लगने के कारण छप्पर के नीचे बंधी 6 बकरियां , एक गाय का बछड़ा , दो रजाई गद्दे व चारपाई पर रखे कपड़े आग की चपेट में आने से जल कर राख हो गए वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अगर आसपास पानी आज की व्यवस्था होती तो पीड़ित को नुकसान से बचाया जा सकता था । इस बाबत तहसीलदार डलमऊ पति त्रिपाठी से पूछे जाने पर बताया कि आग की सूचना मिली थी मौके पर जाकर जांच की गई है आग से जो भी नुकसान हुआ है उसका योजनाओं के तहत लाभ दिलाया जाएगा ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसमाज सेवक/शिक्षक ने जरूरत मन्दो को बांटे कम्बल
Next article341 वा उर्स मुबारक श्रद्धा पूर्वक मनाया गया